थाइलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकालने इन भारतीयों का भी हाथ

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Jul, 2018 10:51 AM

these indians also hand out to children trapped in thailand cave

थाईलैंड में गुफा में फुटबॉल टीम के 12 बच्चों और उनके कोच की सकुशल निकाल लिया गया है। सभी के गुफा से बाहर आने पर जहां बच्चों के परिजन खुश थे वहीं दो भारतीय ऐसे भी थे जिनके चेहरे इस रेस्कयू के बाद खिल उठे। दरअसल 23 जून से गायब 12 बच्चों समेत 13 लोगों...

नई दिल्ली: थाईलैंड में गुफा में फुटबॉल टीम के 12 बच्चों और उनके कोच की सकुशल निकाल लिया गया है। सभी के गुफा से बाहर आने पर जहां बच्चों के परिजन खुश थे वहीं दो भारतीय ऐसे भी थे जिनके चेहरे इस रेस्कयू के बाद खिल उठे। दरअसल 23 जून से गायब 12 बच्चों समेत 13 लोगों को गुफा से बाहर निकालने में महाराष्ट्र के सांगली जिले के किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड कंपनी के डिजाइनिंग इंजीनियर प्रसाद कुलकर्णी और श्याम शुक्ला की भी अहम भूमिका है। प्रसाद कुलकर्णी और श्याम शुक्ला दोनों थाइलैंड द्वारा काम पर लगाई गई पंप बनाने वाले कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की सात सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।
PunjabKesari
प्रसाद और शुक्ला के अलावा इस टीम में एक नीदरलैंड्स और एक युनाइटेड किंगडम का सदस्य भी था। बाकी सभी लोग थाइलैंड के ऑफिस से थे। थाईलैंड सरकार ने प्रसाद कुलकर्णी और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया है।

PunjabKesari

इससे पहले भी 2011 में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड ने थाईलैंड में आई बाढ़ के दौरान मदद और बचाव कार्य से लोगों को बचाया था। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की पंप के द्वारा तब बाढ़ का पानी निकाला गया था।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!