'बीटिंग रिट्रीट' के कारण आज शाम तक बंद रहेंगे ये रूट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jan, 2021 09:52 AM

these routes will remain closed till this evening due to beating retreat

विजय चौक पर शुक्रवार को होने वाले ''बीटिंग रिट्रीट'' समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के सारे प्रबंध किए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, यातायात संबंधी प्रतिबंध शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक प्रभावी रहेंगे। इसके...

नेशनल डेस्क: विजय चौक पर शुक्रवार को होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के सारे प्रबंध किए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, यातायात संबंधी प्रतिबंध शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक प्रभावी रहेंगे। इसके मुताबिक, विजय चौक पर आम यातायात पूरी तक बंद रहेगा। सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।

 

परामर्श के मुताबिक, कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर रायसीना रोड समेत आसपास के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके मुताबिक, यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंद मार्ग, मदरसा टी पॉइंट, सफदरजंग रोड और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई हैं। इस दौरान बसों को भी अपने सामान्य रूट के बजाय वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के गेट दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!