मां की फोटो देखकर चोर ने कोरियर करके लौटाया चोरी का पर्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Sep, 2017 09:38 PM

thieves recovered the picture of the mother and returned the burglary

पर्स में मां की फोटो देख एक चोर का दिल पसीज गया और उसने चुराये गये पर्स को कोरियर के जरिये उसके मालिक को वापस कर दिया। हालांकि, चोर ...

होशंगाबाद : पर्स में मां की फोटो देख एक चोर का दिल पसीज गया और उसने चुराये गये पर्स को कोरियर के जरिये उसके मालिक को वापस कर दिया। हालांकि, चोर ने उसमें रखे हुए 1200 रुपए नहीं लौटाए। इसके अलावा, उसने पर्स में रखे सभी आवश्यक दस्तावेज पैनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस एवं आधारकार्ड सहित अन्य सामान मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित अमर चौक निवासी मोहम्मद असलम को वापस लौटा दिया।

पर्स मिलने के बाद असलम ने बताया कि 25 जुलाई को वह अपनी पत्नी के इलाज हेतु फरीदाबाद गया था। इसी दरम्यान वह दिल्ली के सदर बाजार गया, जहां मटके वाली गली में उसकी जेब कट गई। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उसने दिल्ली के सदर पुलिस थाने में दी थी। असलम ने कहा, ‘‘पर्स चोरी होने के करीब दो माह बाद हाल ही में एक कोरियर मेरे घर आया। जब इसे खोलकर देखा तो उसमें मेरा गुम हुआ पर्स था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पर्स के साथ इस कोरियर में एक चिट्ठी भी थी, जिस पर एक नम्बर लिखा था।’’  उन्होंने कहा कि उस नम्बर पर फोन कर जब उससे बात की तो वहां से कहा गया कि 1200 रुपए के अलावा हर चीज भेज दी है। यह इसलिए भेजा, क्योंकि इसमें आपकी मां की फोटो है। असलम ने बताया कि इसके अलावा पर्स लौटाने वाले ने कहा, ‘‘मैं भी मां से प्यार करता हूं। पर्स में रखी मां की फोटो से लगता है कि आप भी मां के लाडले है। इसलिए पर्स को कोरियर से लौटा दिया है।’’ असलम ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली सदर पुलिस थाने को पर्स मिलने की सूचना दे दी है।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!