कोरोना से देश में तीसरी मौत, संक्रमण के मामले बढ़ कर हुए 140...जानिए हर राज्य का अपडेट

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Mar, 2020 06:40 PM

third death in the country from corona 128 infected so far

कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मुंबई के 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस वायरस से मौत का देश में यह तीसरा मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 125 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मुंबई के 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस वायरस से मौत का देश में यह तीसरा मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 140 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि Covid-19 से महाराष्ट्र में मौत का यह पहला मामला है जबकि मृतक की पत्नी की हालत स्थिर है। इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में सऊदी अरब की यात्रा करने वाले 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई थी। इसके बाद दिल्ली में 68 वर्षीय संक्रमित महिला की जान गई थी। देश में 22 विदेशी नागरिकों समेत 125 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, स्वास्थ्य में सुधार के बाद अब तक 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिनमें केरल के तीन मामले भी शामिल हैं।

  राज्य पॉजेटिव केस (भारतीय) पॉजेटिव केस (विदेशी) डिस्चार्ज मौत
1 दिल्ली 7 0 2 1
2 हरियाणा 14 0 0 0
3 केरल 25 0 3 0
4 राजस्थान 4 0 3 0
5 तेलंगाना 3 0 1 0
6 उत्तर प्रदेश 13 0 4 0
7 लद्दाख 3 0 0 0
8 तमिलनाडु 1 0 0 0
9 जम्मू-कश्मीर 3 0 0 0
10 पंजाब 1 0 0 0
11 कर्नाटक 10 0 0 1
12 महाराष्ट्र 40 0 0 1
13 आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
14 उत्तराखंड 1 0 0 0
15 ओडिशा 1 0    
  कुल केस 140 0 13 3

PunjabKesari

महाराष्ट्र पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच रोकी
पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला लिया है क्योंकि यह जांच सांस से जुड़ी है।

PunjabKesari

लोग स्वस्थ रहें, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डाक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान सराहनीय है। 

PunjabKesari

देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स 31 मार्च तक बंद
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल भी कम हो। कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय ने कॉल सैंटर शुरू किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक टोल-फ्री राष्ट्रीय हैल्पलाइन नंबर ‘1075’ जारी किया है। इससे पहले जारी हैल्पलाइन नंबर 011-23978046 भी चालू रहेगा।

टोल-फ्री नंबरों के अलावा मंत्रालय ने एक हैल्पलाइन ईमेल आईडी भी जारी की है। यूरोपियन यूनियन, यू.के. और तुर्की से आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है। ओडिशा में संक्रमण का पहला मामला आया है। यह संक्रमित व्यक्ति शोधकर्त्ता है और हाल में इटली से आया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!