10 साल का भारतीय बना टॉप जीनियस, IQ टेस्ट में आइंस्टीन को भी छोड़ा पीछे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jan, 2018 05:23 PM

this 10 year indian boy won iq test

एक बार फिर भारतीय मूल के बच्चे ने ​ब्रिटेन में अपने ​हुनर का लोहा मनवाया। मात्र 10 साल के मेहुल गर्ग ने मेनसा आईक्यू टेस्ट में एलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हाकिंग को पीछे छोड़ शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली। मेहुल को प्यार से लोग माही पुकारते है...

नेशनल डेस्क: एक बार फिर भारतीय मूल के बच्चे ने ​ब्रिटेन में अपने ​हुनर का लोहा मनवाया। मात्र 10 साल के मेहुल गर्ग ने मेनसा आईक्यू टेस्ट में एलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हाकिंग को पीछे छोड़ शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली। मेहुल को प्यार से लोग माही पुकारते है। माही ने निश्चय किया था कि वह अपने बड़े भाई ध्रुव गर्ग को फॉलो करेगा जिसने पिछले साल इसी टेस्ट में हाई स्कोर 162 बनाया था।
PunjabKesari
मेहुल की मां दिव्या गर्ग ने बताया कि माही दिखाना चाहता था कि वह अपने भाई से कम नहीं है और वो उसने साबित करके दिखाया। मेहुल ने बताया कि जब एग्जाम का रिजल्ट आया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने उपलब्धि हासिल की है। माही ने बताया कि एग्जाम की वजह से उन पर बहुत दवाब था लेकिन जब उनके पापा गौरव गर्ग ने उन्हें समझाया तब उन्हे हिम्मत मिली।
PunjabKesari
इससे पहले साल 2017 के अगस्त में भी भारतीय मूल के 12 वर्ष के लड़के को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में 'चाइल्ड जीनियस' के खिताब से नवाजा गया था। कुछ दिन पहले वह सारे सवालों का जवाब देकर रातोंरात सुर्खियों में आया था। चैनल फोर के शो 'चाइल्ड जीनियस' में राहुल ने 9 वर्षीय रोनन को कार्यक्रम के फिनाले में 10-4 से हराया था। बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च आईक्यू सोसायटी में कई भारतीय मूल के बच्चे अपनी ज्ञान का लोहा मनवा चुके हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!