बीआर चोपड़ा ने नहीं, इस सख्स ने किया था महाभारत का निर्देशन

Edited By Yaspal,Updated: 23 Apr, 2020 06:09 PM

this article was directed by mahabharata not by br chopra

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पिछले एक महीने में तैयारी का सूचकांक (इंडेक्स ऑफ रेडीनेस) में बड़ी तेजी दर्ज की गई है, जबकि आत्मसंतुष्टि का सूचकांक नीचे चला गया है। महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में लोगों का विश्वास ने केवल बना...

नेशनल डेस्कः बीआर चोपड़ा टीवी की ताकत को बहुत पहले नहीं पहले ही पहचान गए थे। शायद यही वजह थी कि एक कामयाब फिल्म निर्देशक होने के बावजूद उन्होंने छोटे पर्दे पर काम करने का फैसला किया। बीआर चोपड़ा का बनाया हुआ टीवी सीरियल महाभारत इतिहास बन गया। इस शो की ताकत ये है कि इतने वक्त बाद भी ये दूरदर्शन को गजब की टीआरपी दिला पाने में सक्षम है। महाभारत के लिए एक्टर्स की कास्टिंग से लेकर कलाकारों के काम और आटफिट तक हर चीज को बेहद अच्छे तरीके से दर्शाया गया।

साल 1988 में बने इस शो के निर्देशक बी.आर. चोपड़ा थे। हालांकि कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि चोपड़ा साहब फिल्म के निर्देशक जरूर थे लेकिन शो का डायरेक्शन किसी और ने ही किया था। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद बी.आर. चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा थे। रवि और बी.आर. की डायरेक्शन स्किल्स काफी हद तक एक जैसी थीं। एक इंटरव्यू में बी.आर. चोपड़ा ने खुद ये बात बताई थी कि यदि एक ही सीन को वो और उनका बेटा शूट कर देते थे तो कोई दोनों में फर्क नहीं बता पाता था कि कौन सा किसने शूट किया होगा।

महाभारत के इस विशाल प्रोजेक्ट में रवि चोपड़ा को-डायरेक्टर यानि सह निर्देशक थे। उन्होंने कलाकारों के गेटअप से लेकर उनके काम और शूटिंग सीक्वेंस तक बहुत सारी चीजें तय की थीं। बी.आर. चोपड़ा ने इंटरव्यू में खुद ये बात कही थी कि मैं शो का निर्देशक बेशक था लेकिन डायरेक्शन मेरे बेटे रवि ने किया था। रवि चोपड़ा घंटों तक राही मासूम रजा के साथ बैठकर उनसे कहानी और तमाम कई बुनियादी बातों पर बातें किया करते थे।

मैं समय हूं
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि राही मासूम रजा ने ही महाभारत के नरेशन का आइडिया जेनरेट किया था। नरेशन का आइडिया देते वक्त वह महाभारत के लिए एक राइटिंग पीस लेकर बी.आर. चोपड़ा के पास पहुंचे थे। लेकिन जब उन्होंने नरेशन से लेकर सीक्वेंस तक कुछ चीजें सुनाईं तो बी.आर. चोपड़ा और बाकी टीम इतनी इंप्रेस हुई कि उन्होंने राही मासूम रजा को इस फिल्म की कहानी लिखने का कार्यभार देने का फैसला कर लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!