भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, 83 घंटे में तय करती है 4,273 KM का सफर

Edited By Vikas kumar,Updated: 09 Dec, 2019 02:43 PM

this is the longest distance train in india

भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। जिसमें प्रतिदिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। भारत में कुछ ट्रेन एक शहर से दूसरे शहर में चलती हैं, तो कुछ ट्रेनें ऐसी भी होती हैं जो दे...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। जिसमें प्रतिदिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। भारत में कुछ ट्रेन एक शहर से दूसरे शहर में चलती हैं, तो कुछ ट्रेनें ऐसी भी होती हैं जो देश के एक कोने से दूसरे कोने तक का सफर तय करती हैं, जिसमें कई दिन तक का समय लग जाता है। हम बात कर रहे है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन की जो असम से कन्याकुमारी तक का सफर तय करती है।

PunjabKesari, Dibrugarh to Kanyakumari, Vivek Express, India's longest distance train, Himsagar Express, Kanyakumari, Indian Railways

लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम

भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन नाम विवेक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होती है और अपने 82 घंटे 50 मिनट के लंबे समय के बाद तमिलनाडु के लाकादीव सागर में कन्याकुमारी तक जाती है। विवेक एक्सप्रेस शनिवार रात 11:05 पर डिब्रूगढ़ से निकलती है, और कन्याकुमारी बुधवार सुबह 9:55 पर पहुंचती है। इस बीच यह ट्रेन अपनी पूरी यात्रा के दौरान 56 स्टेशनों पर रुकती है। आपको बता दें कि यह ट्रेन कुल 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है। हालांकि रूस के ट्रांस-साबेरियन रूट के मुकाबले यह ट्रेन आधी दूरी ही तय करती है।

PunjabKesari, Dibrugarh to Kanyakumari, Vivek Express, India's longest distance train, Himsagar Express, Kanyakumari, Indian Railways

विवेक एक्सप्रेस के बाद दूसरे नंबर पर सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस है, जो मां वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी तक जाती है। यह ट्रेन 72 घंटे और 30 मिनट की अपनी यात्रा में 3,785 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

PunjabKesari, Dibrugarh to Kanyakumari, Vivek Express, India's longest distance train, Himsagar Express, Kanyakumari, Indian Railways


भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें
 

ट्रेन

समय

कुल दूरी

स्टेशन

विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)

82 घंटे 50 मिनट

4273 KM

56

हिमसागर एक्सप्रेस (कटरा से कन्याकुमारी)

71 घंटे 40 मिनट

3782 KM

75

नवयुग एक्सप्रेस (कटरा से मैंगलोर)

72 घंटे 50 मिनट

3685 KM

67

न्यू तिनसुकिया- बेंगलूरू सिटी एक्सप्रेस

64 घंटे 15 मिनट

3547 KM

39


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!