कौन सुनेगा बेजुबानों का दर्द, घर की तलाश में निकले जानवर का यह हुआ हाल(Video)

Edited By vasudha,Updated: 19 Jul, 2020 12:42 PM

this is the situation of the animal that came looking for the house

देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश ने भयंकर तबाही मचा रही है, जिस कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों के साथ साथ बेजुबान जानवर पर भी असमानी आफत जमकर कहर बरपा रही है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर वहां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा...

नेशनल डेस्क: देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश ने भयंकर तबाही मचा रही है, जिस कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों के साथ साथ बेजुबान जानवर पर भी असमानी आफत जमकर कहर बरपा रही है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर वहां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

 

दरअसल असम में बाढ़ से बचने के लिए कई जानवर पार्क से निकलकर सड़क पर आ गए हैं। ऐसे में एक गैंडा भी ऊंचाई वाले स्‍थान की ओर जा रहा था। थकावत होने के चलते वह हाईवे पर ही सो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह वह बेसुध होकर सड़क पर लेटा हुआ है। इस बीच वन कर्मचारियों और पुलिस के गार्ड गैंडे की सुरक्षा करने के साथ ही हाईवे पर वाहनों और लोगों की आवाजाही को भी सुनिश्चित कर रहे हैं। बता दें कि असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा डूब गया है, जिस कारण कई गैंडों की मौत हो गई है। कई हिरण पानी ब्रह्मपुत्र के बहाव में इधर-उधर बह गए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!