अमेरिका वापस जाना नहीं चाहता ये शख्स, हाई कोर्ट में डाली अर्जी, जानिए पूरा मामला

Edited By Yaspal,Updated: 11 Jul, 2020 09:23 PM

this person does not want to go back to america petition filed in high court

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण कई विदेशी नागरिक भारत मे फंस गए हैं। ये लोग अपने घर जाने की राह देख रहे हैं। लेकिन केरल में पिछले 5 महीने से रुके जॉनी पियर्स अमेरिका वापस जाना नहीं चाहते हैं। वो अपनी बची...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण कई विदेशी नागरिक भारत मे फंस गए हैं। ये लोग अपने घर जाने की राह देख रहे हैं। लेकिन केरल में पिछले 5 महीने से रुके जॉनी पियर्स अमेरिका वापस जाना नहीं चाहते हैं। वो अपनी बची जिंदगी भारत में रहकर ही बिताना चाहते हैं। जॉनी पियर्स की उम्र अभी 74 साल है। जॉनी पियर्स ने कहा कि अमेरिका में इस समय अफरातफरी मची हुई है। अमेरिका की सरकार भारत सरकार की तरह अपने नागरिकों का ध्यान नहीं रख रही है इसीलिए मैं यहीं रहना चाहता हूं।


बता दें कि पियर्स अभी केरल के कोच्चि में रह रहे हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में अपने टूरिस्ट वीजा को बिजनेस वीजा में बदलने की याचिका डाली है। दरअसल कोरोना संकट काल में नागरिकों के प्रति भारत सरकार के रवैए से पियर्स बहुत खुश हैं इसीलिए वो वापस अमेरिका नहीं जाना चाहते हैं।

पियर्स ने बताया कि मैंने हाई कोर्ट में मेरे टूरिस्ट वीजा को बिजनेस वीजा में बदलने के लिए याचिका दाखिल की है जिससे मैं और अगले 180 दिन भारत में रह सकता हूं और ट्रैवल कंपनी खोल सकता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार के बाकी लोग भी यहां आ जाएं। भारत में जो भी हो रहा है मैं उससे काफी खुश हूं। अमेरिका के लोग कोरोना के मामले में लापरवाह हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!