न दस्तावेज और न ही बायोमेट्रिक, इस बार ऐप के जरिए होगी NPR के लिए जनगणना: जावड़ेकर

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Dec, 2019 04:55 PM

this time the census for npr will be done through the app javadekar

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अप्रैल से सितंबर 2020 तक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर होगी। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने बताया कि देश में 16वीं जनगणना होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्व-घोषणा है, इसके लिए कोई दस्तावेज,...

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अप्रैल से सितंबर 2020 तक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर होगी। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने बताया कि देश में 16वीं जनगणना होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्व-घोषणा है, इसके लिए कोई दस्तावेज, बायोमेट्रिक व अन्य की आवश्यकता नहीं है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन के लिए मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि NPR के जरिए पता चल पाएगा कि सरकार की हर योजना का सही उपयोग हो रहा है या नहीं। जावड़ेकर ने कहा कि जनगणना में किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी जो भी भारत में रहता है, उसकी गणना होगी, इसके लिए एक विशेष ऐप तैयार किया गया है।

PunjabKesari

अटल टनल का काम 80% तक पूरा
जावड़ेकर ने बताया कि अटल टनल मनाली से लेह तक बनाने की योजना 2005 में शुरू हुई थी। इसका 80% काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चिन्हित क्षेत्रों में 5 वर्षों की अवधि के लिए 6000 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय के साथ अटल भुज योजना (ATAL JAL) को मंजूरी दी।

PunjabKesari

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के लिए 8500 करोड़ रुपए के कोष को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!