इस बार सताएगी गर्मी, IMD ने कहा- मार्च से बढ़ने लगेगा तापमान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Feb, 2020 02:54 PM

this time the heat will persecute imd said temperature will increase

लंबे समय तक ठंड के बाद देश के कई इलाकों में इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी। ताजा अनुमान में कहा गया है कि इस साल गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि इस साल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और अरुणाचल...

नई दिल्लीः लंबे समय तक ठंड के बाद देश के कई इलाकों में इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी। ताजा अनुमान में कहा गया है कि इस साल गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि इस साल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में मार्च से लेकर मई तक औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने वाला है। आईएएनएस की खबरों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गर्मी में औसतन अधिकतम तापमान 0.5-1 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है। 

PunjabKesari

दुनियाभर के तापमान में इस साल बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ब्रिटेन के मौसम विभाग का कहना है कि इस साल गर्मी अधिक पड़ेगी और साथ ही अगले पांच साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार है। कहा गया है कि साल 2020 से 2024 के दौरान तापमान हर साल 1.06 डिग्री से 1.62 डिग्री सेल्सियस की स्पीड से बढ़ सकता है। साल 2015 से 2019 के बीच तापमान में 1.09 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान साल 2016 अभी तक का सबसे ज्यादा गर्म साल रिकॉर्ड किया गया था।

PunjabKesari

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग हर साल गर्मी और सर्दी को लेकर पूर्वानुमान जारी करता है। अब दूसरा पूर्वानुमान अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होगा। इसके बाद मई की शुरुआत में मानसून का पूर्वानुमान जारी होगा। यह पूर्वानुमान, मंत्रालय के मॉनसून मिशन प्रोजेक्ट के मॉनसून मिशन कपल्ड फोरकास्टिंग सिस्टम (MMCFS) पर आधारित है।

PunjabKesari

ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, अप्रैल और मई के दौरान उत्तर-पश्चिमी, पश्चिमी और मध्य भारत और कुछ भागों में तापमान थोड़ा अधिक रह सकता है। राजधानी दिल्ली में जल्द गर्मी में बढ़ोतरी होगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। अनुमान है कि मई-जून में इस साल तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!