पिछले 5 साल के वो बड़े हादसे, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने गवाई जान

Edited By vasudha,Updated: 10 Oct, 2018 07:13 PM

those big rail accidents in the past years

बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना इस साल की दूसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रेल संरक्षा के लिहाज से वर्ष 2018 पिछले पांच साल में सबसे अच्छा साबित हुआ है...

नेशनल डेस्क: बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना इस साल की दूसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रेल संरक्षा के लिहाज से वर्ष 2018 पिछले पांच साल में सबसे अच्छा साबित हुआ है। इस साल की पहली बड़ी रेल दुर्घटना 26 अप्रैल को हुई थी जब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी जिसमें 13 स्कूली बच्चे मारे गए थे।
    PunjabKesari

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस के नौ डिब्बे और इंजन के पटरी से उतर जाने के कारण सात लोग मारे गए और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।  सितंबर 2017 और अगस्त 2018 के बीच हुई 75 रेल दुर्घटनाओं में 40 लोग मारे गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इस 12 महीने की अवधि में संरक्षा के लिहाज से रेलवे ने पांच साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।
     PunjabKesari

  • सितंबर 2016 और अगस्त 2017 के बीच 80 रेल दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 249 लोग मारे गए।
  • नवंबर 2016 में कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना में 150 से ज्यादा यात्री मारे गए थे।      
  • सितंबर 2017 और अगस्त 2018 के बीच रेल हादसों में 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई।   
  • अगस्त 2017 में उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण 22 लोग मारे गए थे।
  • सितंबर 2013 और अगस्त 2014 के बीच 139 रेल हादसों में 275 लोगों ने जान गंवाई। 
  • सितंबर 2014 और अगस्त 2015 के बीच 108 रेल हादसों में 196 लोग मारे गए ।  
  • वर्ष 2017-18 में बाकी 36 मौतें अन्य कारणों से हुई जिनमें मानवरहित लेवल क्रॉसिंग पर दुर्घटना में 28 जानें गईं।
  • मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग पर दुर्घटना में छह मौतें हुई।
    PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!