संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं होंगे: ममता बनर्जी

Edited By shukdev,Updated: 26 Nov, 2019 09:16 PM

those who try to ruin the constitution will never succeed mamta

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘महाराष्ट्र में मध्यरात्रि में सरकार का गठन'' करने को लेकर भाजपा पर संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले और देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘महाराष्ट्र में मध्यरात्रि में सरकार का गठन' करने को लेकर भाजपा पर संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले और देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे ने दिखा दिया है कि संविधान को पलटा नहीं जा सकता है। संविधान दिवस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि जब संख्याबल नहीं था तो देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेनी चाहिए थी। 

इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय ने फडणवीस को विधानसभा में बुधवार को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वह तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री बने थे। मुख्यमंत्री ने कहा,‘ संविधान को खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं। हमने रात में आजादी मिलने के बारे मे सुना था लेकिन कभी भी रात में सरकार बन जाने के बारे में नहीं सुना था।'

बनर्जी ने कहा,‘ उच्चतम न्यायालय ने संविधान को बरकरार रखा और संविधान को अंगीकार करने के 70वें साल के मौके पर यह सबसे बड़ा तोहफा दिया।' वहीं, बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए बनर्जी ने कुछ राज्यपालों की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि इस पद का ‘बेहद गलत इस्तेमाल' हो रहा है। उन्होंने कहा,‘ मेरे राज्य में राज्यपाल के पद का गलत इस्तेमाल हो रहा है। किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्यपाल का पद नामित होता है जबकि सरकार निर्वाचित होती है। हम किसी के रहमो-करम पर नहीं हैं।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!