कोविड-19 पर जो राजनीति करना चाहते हैं करें, जनता की सेवा करना प्राथमिकता होनी चाहिए : मोदी

Edited By Pardeep,Updated: 09 Apr, 2021 12:44 AM

those who want to do politics on covid19 serving the public should be priority

कोविड-19 महामारी पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगाने के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो राजनीति करना चाहते हैं वो कर रहे हैं लेकिन वह मुश्किल ...

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगाने के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो राजनीति करना चाहते हैं वो कर रहे हैं लेकिन वह मुश्किल समय में देश के लोगों की सेवा करने में यकीन रखते हैं। 

कोविड-19 की स्थिति और मौजूदा टीकाकरण अभियान को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि सभी मुख्यमंत्री सभी दलों और लोगों को साथ लेकर अपने-अपने संबंधित राज्यों में हालात बदलेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘जहां तक राजनीति करने या नहीं करने की बात है मैं पहले दिन से यह देख रहा हूं और तमाम तरह की बयानबाजी देखी हैं। मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहता क्योंकि मैं मानता हूं कि भारत के लोगों की सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है।'' 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भगवान ने हमें इस कठिन परिस्थिति में लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी है, हमें इस जिम्मेदारी को निभाना होगा। जो राजनीति करना चाहते हैं वो कर रहे हैं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा।'' कांग्रेस नीत विपक्ष ने कोविड-19 से निपटने और टीकाकरण अभियान पर सरकार के रुख की आलोचना की है जबकि सरकार का कहना है कि महामारी से निपटने के लिए समय पर प्रभावी कदम उठाए गए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!