डेटिंग ऐप पर मिली राष्ट्रपति भवन उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Edited By vasudha,Updated: 22 Feb, 2019 01:41 PM

threats to blow up the presidential building on the dating app

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर की सुरक्षा एजंसियां सतर्क है। रेलवे स्टेशन, सिनेमा हाल, धार्मिक स्थल जैसे भीड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है...

नेशनल डेस्क: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर की सुरक्षा एजंसियां सतर्क है। रेलवे स्टेशन, सिनेमा हाल, धार्मिक स्थल जैसे भीड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं इसी बीच दिल्ली में परमाणु हमले और राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

डेटिंग ऐप टिंडर पर चैटिंग करने वाले एक युवक ने पुलिस को इसी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे और सुरक्षा एजेंसियों ने युवक की लोकेशन ट्रेस की । उसकी लोकेशन लक्ष्मीनगर के गुरु रामदास नगर के एक मकान की मिली ।लक्ष्मी नगर के गुरु रामदास नगर के एक मकान से युवक को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक लड़के के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहा था। तभी किसी बात पर दोनों की बहस हो गई। इसी बीच लड़की ने युवक को दी कि तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं। जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब पता चलेगा। युवक ने  100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। अब पुलिस लड़के के चैटिंग एप की आईडी के ज़रिए लड़की का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!