बीजेपी के 3 बडे़ मंत्री अचानक सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे, जानिए क्यों?

Edited By Yaspal,Updated: 07 Jun, 2019 06:38 PM

three senior bjp ministers met suddenly to meet sonia gandhi

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा दो अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सदन...

नई दिल्लीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा दो अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सदन के सुचारू संचालन में उनसे सहयोग की माँग की।
PunjabKesari
जोशी के साथ ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी गाँधी के आवास 10 जनपथ जाकर उनसे मुलाकात की। तोमर को पिछली सरकार में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
PunjabKesari
कांग्रेस संसदीय दल की नेता के साथ करीब 15 मिनट चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद के सुचारू संचालन में सहयोग की माँग को लेकर सत्ता पक्ष के लोग विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। गाँधी से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की गई है।
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार, जोशी ने ईद के दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद तथा द्रविड मुन्नेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता टी.आर. बालू से भी अलग-अलग मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र 17 जून से शुरू करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। संसद का मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें करीब 30 बैठकें आयोजित की जायेंगी।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!