भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 को हुए युद्ध में देश ने पाकिस्तान को करारी मार दी थी और ऐसे में इस बार 50 साल पूरे होने पर देश जश्न मना रहा है और इसी कड़ी में शहीदों को याद करते हुए टाइगर डिविजन की सनराइज ब्रिगेड ने जिला साम्बा के रामगढ़ और विजयपुर में एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया।
साम्बा,): भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 को हुए युद्ध में देश ने पाकिस्तान को करारी मार दी थी और ऐसे में इस बार 50 साल पूरे होने पर देश जश्न मना रहा है और इसी कड़ी में शहीदों को याद करते हुए टाइगर डिविजन की सनराइज ब्रिगेड ने जिला साम्बा के रामगढ़ और विजयपुर में एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। स्वर्ण जयंती के तीन दिनों के जश्र के रूप में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार तक पहुंचने का यह लक्ष्य रखा गया है। साइकिल रैली गांव जक्ख से शुरू हुई और उसके बाद कोलपुर में जाकर खत्म हुई। इस दौरान पूर्व सैनिकों के साथ उनकी यादों के अनुभव को सांझा किया गया।
अगले चार दिनों के लिए उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दक्षिण का हाल
NEXT STORY