उड़ान के दौरान फटा विमान के पहिये का टायर, तीन घंटे से अधिक समय तक रनवे बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jun, 2018 11:24 PM

tire torn off during flight closed runway for more than three hours

गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट के एक विमान का बैंकाक जाने के लिए उड़ान भरने के दौरान शुक्रवार शाम अचानक टायर फट गया।  हालांकि इससे टायरों के पास आग लगी पर कोई हताहत...

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट के एक विमान का बैंकाक जाने के लिए उड़ान भरने के दौरान शुक्रवार शाम अचानक टायर फट गया।  हालांकि इससे टायरों के पास आग लगी पर कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

सात उड़ानों को किया गया डायवर्ट 
हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि विमान में सवार सभी 188 यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना उस समय हुई जब शाम सात बज कर 28 मिनट पर उड़ान संख्या एसजी 85 के तौर पर उड़ान भर रहे विमान का टायर फट गया। इसके चलते बाहर से यहां आने वाली सात उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से बेंगलुरू और दिल्ली से आने वाली एक-एक तथा मुंबई की दो उड़ानों को वडोदरा में उतारा गया।

जयपुर और कोलकाता से आ रही एक एक उड़ान को जयपुर भेज दिया गया। मुंबई की एक अन्य उड़ान को भी वापस भेज दिया गया। कुछ उड़ाने रात दस बज कर 41 मिनट यानी तीन घंटे 13 मिनट बाद रनवे के फिर से उड़ान संचालन के लिए उपलब्ध होने तक अहमदाबाद के ऊपर मंडराते रहे। जाने वाली कई उड़ाने भी विलंबित हुईं।  बाद में विमान को रनवे से खींच कर हटाया गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!