नोटबंदी के 4 साल बाद देश का सबसे अमीर तिरुपति मंदिर बदलवाना चाहता है 51 करोड़ के पुराने नोट

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Jul, 2020 01:06 PM

tirupati balaji temple seeks exchange of old notes worth rs 51 crore

देश का सबसे अमीर मंदिर तिरुपति नोटबंदी के चार साल बाद अब 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाना चाहता था। तिरुपति के ट्रस्ट ने केंद्र सरकार से 51 करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बदलने की मांग की है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट के...

नेशनल डेस्कः देश का सबसे अमीर मंदिर तिरुपति नोटबंदी के चार साल बाद अब 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाना चाहता था। तिरुपति के ट्रस्ट ने केंद्र सरकार से 51 करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बदलने की मांग की है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट के चेयरपर्सन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने यह मांग रखी। रेड्डी ने सीतारमण से कहा कि कोरोना संकट के चलते मंदिर की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और इसलिए ट्रस्ट मंदिर में रखे पुराने 500 और 1000 के नोटों को बदलवाना चाहता है।

PunjabKesari

रेड्डी ने कहा कि भगवान तिरुपति के श्रद्धालुओं ने दानपात्र में यह रकम आस्था के साथ डाली है और हम उनकी ओर से श्रद्धा के साथ दी गई रकम को नजरअंदाज नहीं कर सकते। रेड्डी ने बताया कि नोटबंदी के बाद मंदिर प्रशासन ने पुराने नोटों को लेना बंद कर दिया था। हालांकि कुछ श्रद्धालु मंदिर की हुंडी यानी दानपात्र में कुछ रकम डाल गए थे, उन पैसों पर मंदिर का कोई दखल नहीं होता इसलिए तब उनको नहीं खोला गया। रेड्डी ने कहा कि RBI की तरफ से नोटों को बदलने की तारीख खत्म होने के बाद ही यह रकम दान पात्र में आई है। रोड्डी ने बताया कि निर्मला सीतारमण ने इस मसले का हल निकाले जाने का भरोसा दिलाया है।

PunjabKesari

सीतारमण ने कहा कि वे इस मामले को केंद्रीय बैंक के सामने उठाएंगी। बता दें कि इससे पहलेमई महीने में खबर आई थी कि लॉकडाउन के कारण मंदिर को 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मंदिर के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे भी कम पड़ गए जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की गई।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!