TMC ने फिर मांगे बालाकोट हमले के सबूत, BJP पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By shukdev,Updated: 02 Mar, 2019 06:42 PM

tmc again seeks evidence of balakot attack bjp charged on serious charges

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री पाकिस्तान में हवाई हमले में हताहतों की संख्या के बारे में मीडिया में ‘बढ़ा चढ़ाकर’ आंकड़े लीक कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आंकड़े को...

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री पाकिस्तान में हवाई हमले में हताहतों की संख्या के बारे में मीडिया में ‘बढ़ा चढ़ाकर’ आंकड़े लीक कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आंकड़े को ‘गंभीरता’ से नहीं लिया जा सकता है। 

PunjabKesariतृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में हताहतों की कुल संख्या के बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने टीवी समाचार की खबरों के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया,‘भारतीय वायुसेना लगातार कह रही है :‘कोई संख्या नहीं’। तो फिर भाजपा के एक-दो मंत्री यह संख्या बढ़ा चढ़ाकर क्यों लीक कर रहे हैं? और दिल्ली की मीडिया इन आंकड़ों के जाल में फंस गई। क्या कोई भी आंकड़ा जो यह सरकार देगी उस पर गंभीरता से भरोसा किया जा सकता है? पत्रकार? या दुष्प्रचार उर्फ सूत्रों के गुलाम?’ 

PunjabKesariटीवी समाचार चैनलों पर सूत्रों के हवाले से हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 200-300 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। बाद में एक बयान में ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर ‘विभाजनकारी राजनीति’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘देखिए ‘वोट बैंक की राजनीति’ के बारे में कौन बात कर रहा है! अमित शाह और भाजपा विभाजनकारी और नफरत की राजनीति के सबसे बड़े समर्थक हैं।’

PunjabKesariउन्होंने कहा,‘हमलोग देशभक्ति पर उनका भाषण नहीं सुनेंगे। हमारी सशस्त्र सेना का नाता भारत से है न कि मोदी-शाह-भाजपा से।’ इस बयान के आने से एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के असर को लेकर सरकार से सबूत मांगे थे। भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद यह हवाई हमला किया। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!