TMC विधायक ने बंगाल विधानसभा परिसर में मुझ पर हमला करने की कोशिश की: शुभेंदु अधिकारी

Edited By Radhika,Updated: 24 Jul, 2024 06:12 PM

tmc mla tried to attack me in bengal assembly complex shubhendu adhikari

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि TMC के विधायक तपन चटर्जी ने विधानसभा परिसर में उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला करने की कोशिश की।

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि TMC के विधायक तपन चटर्जी ने विधानसभा परिसर में उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला करने की कोशिश की। विधानसभा परिसर में हुई कथित घटना के संबंध में अधिकारी ने विधानसभाध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय को एक पत्र लिखकर चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नंदीग्राम से बीजेपी  विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पत्र में बंद्योपाध्याय को इस घटना के लिए एक तरह से जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा परिसर के अंदर विधायकों के निजी अंगरक्षकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

PunjabKesari

अधिकारी ने बंद्योपाध्याय को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं यह बताना चाहता हूं कि आज दोपहर करीब 12.20 बजे लॉबी में पूरबस्थली के विधायक तपन चटर्जी मेरी ओर दौड़े और मुझ पर हमला करने की कोशिश की तथा अन्य विधायकों और पत्रकारों के सामने अपशब्द कहे। मैं विधानसभा परिसर के अंदर असुरक्षित महसूस कर रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब हमें सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा धमकाया गया है। विधानसभा परिसर के अंदर, हमें आवंटित निजी सुरक्षा न होने का वे फायदा उठा रहे हैं। आपने उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोका।'' अधिकारी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा परिसर में सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सदन के संरक्षक के रूप में, यदि विधानसभा परिसर के अंदर कोई अप्रिय घटना होती है तो आप जिम्मेदार होंगे। मैं आपसे विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।'' विधानसभाध्यक्ष ने कहा है कि उन्होंने अधिकारी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!