असम में नेताओं से दुर्व्यवहार के खिलाफ TMC ने मनाया ‘काला दिवस’

Edited By vasudha,Updated: 04 Aug, 2018 06:59 PM

tmc to observe black day to protest leaders

तृणमूल कांग्रेस ने असम के सिलचर हवाई अड्डे पर उसके नेताओं को ‘‘हिरासत में लिए जाने और उनसे दुव्र्यवहार करने’ के विरोध में आज पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में ‘काला दिवस’ मनाया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विरोध कल भी जारी रहेगा...

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने असम के सिलचर हवाई अड्डे पर उसके नेताओं को ‘‘हिरासत में लिए जाने और उनसे दुव्र्यवहार करने’ के विरोध में आज पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में ‘काला दिवस’ मनाया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विरोध कल भी जारी रहेगा। सिलचर हवाई अड्डे पर वीरवार को तृणमूल के आठ सदस्यीय दल के साथ कथित तौर पर दुव्र्यवहार करने के विरोध में इसके मंत्री, नेता और कार्यकर्ता राज्य भर के जिलों और प्रखंडों में सड़कों पर उतरे। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के परिप्रेक्ष्य में तृणमूल की टीम असम के कछार जिले में स्थिति का आकलन करने गई थी। टीएमसी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और काला मुखौटा तथा बैज लगाए हुए थे। उन्होंने केंद्र और असम की भाजपा सरकारों तथा एनआरसी के खिलाफ नारे लगाए। 

PunjabKesari
आठ सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में छह सांसद, एक विधायक और पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हाकिम शामिल थे। उन्हें सिलचर हवाई अड्डे पर रोक लिया गया और एहतियातन हिरासत में ले लिया गया। वे कल महानगर लौटे। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाए थे कि महिलाओं सहित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से हवाई अड्डे पर दुव्र्यवहार किया गया और भाजपा पर देश में ‘‘सुपर आपातकाल’’ लागू करने के आरोप लगाए।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!