लाकडाऊन में तंबाकू, गुटखा, सिगरेट बीड़ी बेचने वालों ने कमा ली चांदी, दुगने दाम पर बेच रहे सामान

Edited By Monika Jamwal,Updated: 16 May, 2020 05:25 PM

tobacco sale on double price in lockdown

लाकडाऊन लगने के बाद देश में हर तरफ जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम शुरू हो गई है और किसी ने अपने सगे संबिंधियों की मदद करने इस मुशिकल घड़ी में बाहर निकाला तो एक तबका एक ऐसा भी देखा गया जो इस लाकडाऊन में जमकर पैसे कमाने में ही लग गया।

साम्बा (अजय): लाकडाऊन लगने के बाद देश में हर तरफ जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम शुरू हो गई है और किसी ने अपने सगे संबिंधियों की मदद करने इस मुशिकल घड़ी में बाहर निकाला तो एक तबका एक ऐसा भी देखा गया जो इस लाकडाऊन में जमकर पैसे कमाने में ही लग गया। सच्चाई यह है कि तंबाकू, गुटहा और सिगरेट, बीड़ी बेचने वाले दुकानदारों ने इसके दाम ही दुगने कर दिए और इसे बेचकर जमकर चांदी कूट रहे हैं। आलम यह है कि जब इसका सेवन करने वाले लोग दुकानदार के पास जाते हैं तो सीधे मुंह उनसे डबल दाम मांगा जाता है जो कि व देकर खरीद रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस बात की जांच नहीं की कि कोई कैसे अपनी मनमर्जी से इन चीजों को बेच रहा है।
 

 हालांकि लाकडाऊन में तंबाकू, गुटखा जैसी चीजों की दुकाने खोलने पर पूरी तरह से पाबंधी लगी हुई है, लेकिन यह मंहगे दाम पर आसानी से करियाना और प्रोविजनल स्टोर पर मिल जाते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि दस रूपए का गुटखा इस समय 50 का बेचा जा रहा है, जबकि सिगरेट का दाम भी दुगना कर दिया है, जिस पर प्रशासन को ध्यान देना बहुत जरूरी है और इन पर कड़ी नकेल कसनी चाहिए।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!