चोकसी को भारत लाने के लिए डोमिनिका पहुंची CBI-ED की टीम...आज इन बड़ी खबरों पर नजर रहेगी

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jun, 2021 10:14 AM

today big news

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की छह सदस्यीय तेजतर्रार टीम डोमिनिका पहुंच गई है। वहीं पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी घमासान और तेज होता दिख रहा है। बुधवार (2 जून) इन बड़ी खबरों पर नजर रहेगी।

नेशनल डेस्क: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की छह सदस्यीय तेजतर्रार टीम डोमिनिका पहुंच गई है। वहीं पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी घमासान और तेज होता दिख रहा है। बुधवार (2 जून) इन बड़ी खबरों पर नजर रहेगी। 

PunjabKesari

चोकसी को भारत लाने के लिए डोमिनिका पहुंची CBI, ED
पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की छह सदस्यीय टीम डोमिनिका पहुंच गई है। सीबीआई, ईडी अधिकारियों की टीम का नेतृत्व सीबीआई अधिकारी शारदा राउत कर रही हैं।

PunjabKesari

कोरोना मामलों में राहत
देश में कोरोना की तेज रफ्तार अब थमने लगी है। देश में अब मरीजों की रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितों की जगह अब इससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ रही है।

 

अफगानिस्तान में विस्फोट
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए दो विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और  14 अन्य लोग घायल हुए हैं। 

PunjabKesari

गोंडा में सिलेंडर विस्फोट से ढहा दो मंजिला मकान
गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में  देर रात सिलेंडर विस्फोट से एक मकान जमींदोज हो गया जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

PunjabKesari

पंजाब कांग्रेस में घमासान बढ़ा
पंजाब कांग्रेस का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है। कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह दोनों के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है। पंजाब के घमासान के लिए गठित कमेटी ने दूसरे दिन भी दो दर्जन से अधिक विधायकों के अलावा सांसदों और नेताओं से मुलाकात कर उनकी शिकायत दर्ज की।

 

सेवानिवृत जस्टिस अरुण मिश्रा बने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। मिश्रा आज पदभार संभालेंगे।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के करीब 4 हजार मरीज
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के करीब चार हजार मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी के फ्री इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

PunjabKesari

आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले लगातार दो दिन इनके दाम बढ़े थे। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.49 रुपए और डीजल 85.38 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!