आज अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे सौरव गांगुली, कल बंगाल के राज्यपाल से की थी मुलाकात

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Dec, 2020 12:00 PM

today sourav ganguly will share the stage with amit shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे। इससे पहले सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राजभवन...

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे। इससे पहले सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह ‘शिष्टाचार भेंट' थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है लेकिन इस मुलाकात को लेकर कई अटकलें तेज हो गई हैं। अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

PunjabKesari

दरअसल सोमवार को कोटला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उनकी मूर्ति का अनावरण होना है, इस कार्यक्रम में सौरव भी शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम में अमित शाह भी आने वाले हैं और दोनों इस दौरान मंच सांझा करेंगे।

PunjabKesari

बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात पर गांगुली ने वजहों को लेकर किए सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन धनखड़ ने कहा कि उन्होंने ‘विभिन्न मुद्दों' पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने BCCI अध्यक्ष का यहां के इडेन गार्डन स्टेडियम में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गांगुली के राज्यपाल से मुलाकात का संबंध राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से नहीं है। राज्यपाल ने ट्वीट किया कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से शाम साढ़े चार बजे राजभवन में विभिन्न मुद्दों पर संवाद हुआ।

PunjabKesari

देश के सबसे पुराने क्रिकेट मैदान इडेन गार्डन का दौरा करने का उनका प्रस्ताव स्वीकार किया। इडेन गार्डन की स्थापना 1864 में हुई थी। गांगुली राजभवन शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचे और एक घंटे तक वहां रहे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!