Facebook, WhatsApp डाउन  और बारिश का रेड अलर्ट, आज इन खबरों पर देश- दुनिया की नजर

Edited By vasudha,Updated: 10 Jun, 2021 10:11 AM

today the eyes of the country and the world on these news

आज देश में दिन की शुरूआत भारी परेशानी के साथ हुई। Facebook, WhatsApp और Instagram के डाउन होने के चलतू यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आज दुनिया कई घटनाओं की गवाह बनेगी। आज साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण  लगने वाला है। इसके अलावा...

नेशनल डेस्क: आज देश में दिन की शुरूआत भारी परेशानी के साथ हुई। Facebook, WhatsApp और Instagram के डाउन होने के चलते यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आज दुनिया कई घटनाओं की गवाह बनेगी। आज साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण  लगने वाला है। इसके अलावा मुंबई को आज एक बार फिर भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह की बड़ी और दिलचस्प खबराें की जानकारी हम पल-पल आप तक पहुंचाते रहेंगे। 

 

Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन होने से दुनिया भर में यूजर्स हुए परेशान
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp और Instagram  एक बार फिर डाउन  हो  गए। यह  समस्या भारत समेत कई देशों में देखी गई,  हालांकि कुछ देर बाद यह ठीक भी हो गया। अमेरिका, मोरक्को, मेक्सिको और ब्राजील समेत दुनियाभर के लोगों को उस समय परेशानी हुई जब फेसबुक,  वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गए। इस दौरान लोगों को इन्हें ओपन करने और मेसेज भेजने में दिक्कत हो रही थी।

 

मुंबई में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली कड़कने की भी आशंका है।’’


साल का पहला सूर्य ग्रहण आज
साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण ,आज लगने वाला है। ये भारत के अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में ही आंशिक दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार ये दोपहर 1.42 बजे शुरू होगा और शाम 6.41 बजे खत्म हो जाएगा।  शाम लगभग 5:52 बजे इसे अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के उत्तरी हिस्से में ये शाम लगभग 6:15 बजे दिखाई देगा।

 

मुंबई हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत
मुंबई के पश्चिम मलाड के न्यू कलेक्टर कंपाउंड में बीती रात 11 बजे के करीब रिहायशी इमारतें ढह जाने से अब तक 11 लोगों की मौत है गई और 7 घायल हो गए। मालवानी इलाके में आधी रात  4 मंजिला इमारत 3 मंजिला इमारत पर गिर गई जिसके बाद यह हादसा हुआ। मलबे के नीचे दबने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 2 ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

बच्चों के ईलाज को लेकर सरकार की नई गाइडलाइंस
केंद्र सरकार ने  कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में रेमेडेसिविर के इस्तेमाल का सुझाव नहीं दिया गया है जबकि सीटी स्कैन के इस्तेमाल की बात की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि संक्रमण के लक्षणमुक्त और हल्के मामलों में स्टेरॉइड दवाओं का इस्तेमाल हानिकारक है। 

 

आज स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
 पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को रिकॉडर् स्तर पर स्थिर रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल कीमत बुधवार को क्रमश: 95.56 रुपये और 86.47 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। गत 04 मई से अब तक 21 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!