आज बंद रहेगा भारत, जानिए क्या है वजह..कहां-कहां और किन सेवाओं पर पड़ सकता है असर

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 May, 2022 09:28 AM

today will be bharat bandh

ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) की मांग पर बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है। इस बंद का असर कई सेवाओं पर पड़ सकता है।

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) की मांग पर बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है। इस बंद का असर कई सेवाओं पर पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP) के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने बताया कि 25 मई को भारत बंद का आह्वान किया गया है क्योंकि केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल और निजी क्षेत्रों में एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण को लागू न करने से संबंधित समस्याओं को भी उठाया है।

 

यूपी, बिहार पर बंद का असर
भारत बंद का असर दिल्ली पर कम पड़ने के आसार हैं जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका असर दिख सकता है, क्योंकि वहां की राजनीति में जातिगत जनगणना का मुद्दा कुछ अधिक ही छाया हुआ है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी समय से इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। वहीं ईवीएम का मुद्दा यूपी में अधिक उठ रहा था इसलिए बंद का असर थोड़ा यूपी में भी दिख सकता है।

 

इन मुद्दों पर बुलाया गया भारत बंद

  • किसानों को एमएसपी की गारंटी
  • चुनाव में EVM का इस्तेमाल नहीं
  • जाति आधारित जनगणना।
  • निजी क्षेत्र में एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण।
  • एनआरसी/सीएए/एनपीआर का कोई कार्यान्वयन नहीं।
  • पुरानी पेंशन योजना की बहाली।
  • ओडिशा और मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण में पृथक निर्वाचक मंडल।
  • पर्यावरण संरक्षण की आड़ में आदिवासी लोगों का विस्थापन नहीं।
  • टीकाकरण को वैकल्पिक बनाना।
  • covid-19 लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के खिलाफ गुप्त रूप से बनाए गए श्रम कानूनों के खिलाफ संरक्षण।

 

इन सेवाओं पर पड़ सकता है असर
भारत बंद का असर कुछ राज्यों में सार्वजनिक परिवहन और बाजार पर दिख सकता है। उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु में दुकानों के बंद रहने की संभावना है। हालांकि बंद का असर पूरे भारत में नहीं पड़ेगा। सोशल मीडिया पर भी लोगों को भारत बंद का समर्थन करने की अपील की जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!