राम मंदिर को लेकर मोदी- भागवत पर बरसे तोगड़िया

Edited By vasudha,Updated: 07 Oct, 2018 04:40 PM

togadia attck on on modi bhagwat about ram mandir

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा नहीं किया गया...

नागपुर: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण भाई तोगड़िया ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा नहीं किया गया। तोगड़िया ने भागवत के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने यह कहा था कि हिंदू राष्ट्र का यह अर्थ नही कि मुस्लमान के लिए कोई जगह नहीं। भागवत ने सितंबर में राष्ट्रीय सम्मेलन में यह बात कही थी।
PunjabKesariतोगड़िया ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि क्या गौ हत्यारों, लव जिहादियों, पत्थरबाजों और कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने वालों के बीना हिंदुतत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि हम 52 वर्ष पूर्व आरएसएस में इस विचार से शामिल हुए थे कि यह हिंदू संगठन है लेकिन अब हम महसूस करते हैं कि इसे सिर्फ मुस्लिम समुदाय की चिंता है।
PunjabKesari

तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की मांग करने की बजाए आरएसएस प्रमुख को पीएम मोदी को निर्देश देना चाहिए था कि वह ससंद में कानून पास करवाकर राम मंदिर के मार्ग साफ करें। उन्होंने पीएम के मुस्लिम समुदाय के तुष्टिकरण की भी आलोचना की। बता दें कि तोगड़िया सोमवार को यहां राममंदिर निर्माण को लेकर अनशन पर डटे महंत परमहंस दास से मिलने आयेंगे।  स्वामी परमहंस पिछले एक अक्टूबर से लगातार अपने आश्रम के सामने स्थित अशोक वृक्ष के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। 

PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!