कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग राकेट का पर्दाफाश, 9 पंजाबियों सहित 20 गिरफ्तार, 1000 किलो ड्रग्स व हथियार जब्त

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jun, 2021 11:36 AM

toronto police busts international drug racket 1000 kg contraband seized

कनाडा पुलिस ने छह महीने से चल रहे अपने नशा विरोधी अभियान के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश कर 1000 ...

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा पुलिस ने छह महीने से चल रहे अपने नशा विरोधी अभियान के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश कर 1000 किलो के करीब ड्रग्स, हथियार व अवैध वाहनों सहित पंजाबी मूल के 9 लोगों समेत करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 444 किलो कोकीन, 182 किलो क्रिस्टल मेथ, 427 किलो भांग, 966,020 सी 9 और एक बंदूक, पांच ट्रैक्टर ट्रेलर सहित 21 वाहन जब्त कर उनके खिलाफ कुल 182 आरोप लगाए हैं।  बरामद ड्रग्स की कीमत 61 मिलियन अमेरिकी डॉलर (अरबों रुपए) बताई जा रही है।

PunjabKesari

गिरफ्तार लोगों में ब्रैम्पटन से गुरबख्श सिंह ग्रेवाल (37), कैलेडन से हरबलजीत सिंह तूर, कैलेडन से अमरबीर सिंह सरकारिया (25), कैलेडन से हरबिंदर कौर भुल्लर (43), किचनर से सरजंत सिंह धालीवाल (37), किचनर से हरबीर धालीवाल, किचनर से गुरमनप्रीत ग्रेवाल (26), ब्रैम्पटन से सुखवंत बराड़ (37), ब्रैम्पटन से परमिंदर गिल (33), सरे से जेसन हिल (43), टोरंटो से रयान (28), टोरंटो से जा मिन (23), डेमो सर्चविले (24) टोरंटो से, समेट हैसा (28), वैन से हनीफ जमाल (43), टोरंटो से वीजी हंग (28), टोरंटो से नदीम लीला (35), टोरंटो से यूसुफ लीला (65), टोरंटो से आंद्रे विलियम्स (35) शामिल हैं। इनमें से दो अभी भी फरार हैं।

PunjabKesari

नशा तस्करों के खिलाफ ये  अभियान नवंबर 2020 में शुरू किया गया था। ड्रग्स को मेक्सिको और कैलिफ़ोर्निया से कनाडा के विभिन्न शहरों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने कनाडा की सीमा पर ड्रग्स से लदे एक ट्रक  ट्रेलर को जब्त करने के बाद बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था। कनाडा की पुलिस ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

PunjabKesari

caption- कनाडा पुलिस द्वारा अप्रैल में की गई कार्रवाई का चित्र।

 

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी अमेरिका और भारत के लिंक वाले एक इंडो-कैनेडियन ड्रग रैकेट का  भंडाफोड़ हुआ था।  कनाडा पुलिस ने तब ऑपरेशन चीता के तहत इस रैकेट में संलिप्त 31 लोग पकड़े थे जिनमें से 25 पंजाबी थे। जांच दाैरान आरोपियों के कब्जे से 10 किलोग्राम कोकीन, 8 किलोग्राम केटामाइन, 3 किलोग्राम हेरोइन और 2.5 किलोग्राम अफीम सहित लगभग 2.3 मिलियन डॉलर मूल्य की ड्रग्स  व हथियार व डॉलर जब्त किए थे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!