तस्वीरों में देखें किसानों की ट्रैक्टर परेड ने कैसे मचाया बवाल, बंद किए गए कई मेट्रो स्टेशनों के द्व

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Jan, 2021 02:18 PM

tractor parade of farmers created a ruckus

गणतंत्र दिवस पर किसानों को कुछ शर्तों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दी गई थी लेकिन इसने अब हिंसक रूप धारण कर लिया है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ दिख रहा है कि किसानों ने मार्च के नाम पर नियम तोड़े। इतना...

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस पर किसानों को कुछ शर्तों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दी गई थी लेकिन इसने अब हिंसक रूप धारण कर लिया है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ दिख रहा है कि किसानों ने मार्च के नाम पर नियम तोड़े। इतना ही नहीं कई जगहों पर किसानों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की, इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई जगह तो किसानों ने पुलिस पर लाठियां भी बरसाईं और उनसे धक्का-मुक्की की।

PunjabKesari

लाल किला में किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर तो किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए। किसानों ने बैरिकेड तोड़े और क्रेन लेकर दिल्ली में घुस गए। वहीं दूसरी तरफ किसान अपना ट्रैक्टर मार्च लेकर लालकिले तक पहुंच गए हैं। लाल किला पहुंच कर किसानों ने तिरंगे के सामने अपना झंडा फहराना शुरू कर दिया। लाल किला पहुंच कर किसानों ने नारेबाजी की कि मोदी सरकार कृषि कानून वापिस लो।

PunjabKesari

कई मेट्रो स्टेशन बंद
किसानों के बेकाबू मार्च को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की विधानसभा, सिविल लाइन, आईटीओ, इंद्रप्रस्थ, लाल किला, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, बहादुरगढ़ सिटी, मुंडका, नांगलोई, रोहिणी सेक्टर, जहांगीर पुरी, आजादपुर, जीटीवी नगर समेत कई मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि किसानों ने दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधकों को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश की। वहीं पुलिस कर्मियों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वे तय समय से पहले आउटर रिंग रोड की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।

PunjabKesari

सुबह से ही किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिशें तेड कर दी थी जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि किसान ट्रैक्टर मार्च नहीं दिल्ली में हंगामा करने के लिए घुस रहे हैं। सुरक्षा कर्मी किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वे राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद तय समय पर परेड निकालें लेकिन किसान नहीं मानें।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!