तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, विस्फोट में दो महिलाओं की मौत

Edited By Yaspal,Updated: 16 Mar, 2023 05:31 PM

tragic accident in tamil nadu firecracker factory two women killed in explosion

तमिलनाडु के पेन्नागारम के नागदासमपट्टी गांव में बृहस्पतिवार को पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के पेन्नागारम के नागदासमपट्टी गांव में बृहस्पतिवार को पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंदिर के उत्सवों के लिए पटाखा निर्माण के दौरान उस वक्त आग लगी जब कर्मचारी ज्वलनशील पदार्थ से संबंधित काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना में दो महिला कर्मचारी, के मुनियाम्मल (65) और बी पलानीअम्मल (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे कर्मचारी पी शिवलिंगम गंभीर रूप से झुलस गए।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे धर्मपुरी जिला कलेक्टर से इलाज के विवरण के अलावा दुर्घटना और बचाव अभियान के बारे में पता चला। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना से प्रभावित परिवार को तीन-तीन लाख रुपये और घायल को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल शिवलिंगम को सरकारी अस्पताल में पर्याप्त उपचार मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद जिला कलेक्टर के. शांति ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!