Coronavirus- हमारे लिए हर दिन युद्ध की तरह, सोशल डिस्टेेसिंग को समझें लोग: स्वास्थ्य मंत्रालय

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Apr, 2020 04:28 PM

training portal launched for covid 19

कोरोना वायरस पर देश की स्थिति पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किए जा रहे हैं। लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेेंंस करके बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस पर देश की स्थिति पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किए जा रहे हैं। लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेेंंस करके बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के स्टेडियम को भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इनको आइसोलेशन के रूप में तैयार किया जा सकता है। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जल्द ही देश में विशेष अस्पताल और सेंटर बनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के बारे में बताया और समझाया जा रहा है। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की चैन तोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसमें लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर दिन युद्ध का दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई है और देश में मरने वालों की संख्या 149 तक पहुंच गई है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 तक पहुंच गई है और अब तक 402 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!