शहीद की विदाई पर रोया पूरा राजस्थान, जम्मू के हालातों के कारण टाल दी थी शादी

Edited By vasudha,Updated: 03 Sep, 2019 04:57 PM

tribute to martyr grenadier hemraj who was killed in pakistani firing

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र के पुंछ में पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हुए सैनिक हेमराज नठेरवाल का आज अजमेर जिले में उनके पैतृक गांव भदूण में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद को उनके भतीजे चैतन्य ने...

नेशनल डेस्क: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र के पुंछ में पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हुए सैनिक हेमराज नठेरवाल का आज अजमेर जिले में उनके पैतृक गांव भदूण में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद को उनके भतीजे चैतन्य ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। 

PunjabKesari

गांव के आईटी सेन्टर के पास स्थित अन्तिम संस्कार वाले स्थान पर शहीद का पार्थिव शरीर अन्तिम दर्शनों के लिये रखा गया जहां प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ,सांसद भागीरथ चौधरी , विधायक सुरेश टांक ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धाजंलि दी। सैनिक के अंतिम दर्शनों एवं श्रद्धाजंलि के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। सैन्य अधिकारियों के अलावा प्रशासन एवं पुलिस तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने अन्तिम दर्शन कर श्रदांजलि अर्पित की। इस मौके उपस्थित सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय एवं शहीद हेमराज अमर रहे के नारे लगाये। 

PunjabKesari

दिंवगत शहीद के पिता भोलूराम ने बेटे की शाहदत पर फक्र से कहा कि मेरा बेटा देश सेवा में शहीद हुआ है, आगे भी वे परिवार के सदस्य को सेना में भेजेंगे। हेमराज करीब दो महीने पहले ही छुट्‌टी से सेना में वापस लौटा था। परिजनों ने जब शादी की बात चलाई थी तो उन्होंने कहा था कि अभी कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं। पहले देश सेवा बाद में शादी पर बात करेंगे। इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर में अपनी पोस्टिंग पर चला गया। 

PunjabKesari

श्रीनिम्बाकर् तीर्थ के जगद्गुरू श्रीजी महाराज श्याम शरण देवाचार्य ने भी वीर सैनिक हेमराज के बलिदान पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके अनुपम और सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा। सैनिक हेमराज रविवार रात सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में शहीद हो गये। उनका पार्थिव शरीर लेकर आये सूबेदार दौलतराम ने बताया कि हेमराज के गले पर गोली लगी, इसके बावजूद गंभीर रुप से घायल सैनिक करीब पन्द्रह मिनट तक जवाबी कारर्वाई करता रहा और वीरगति को प्राप्त हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!