स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के हर गांव में फहराया जाएगा तिरंगा

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 01 Aug, 2019 12:23 PM

tricolor will be hoisted in every village of kashmir on independence day

कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट नजर आ रही है। वह अलगाववादियों के दबाव में नहीं बल्कि उनपर दबाव बनाने के रास्ते पर चल रही है। इसलिए कश्मीर के हर गांव में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पंच-सरपंच तिरंगा फहराएंगे।

श्रीनगरः कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट नजर आ रही है। वह अलगाववादियों के दबाव में नहीं बल्कि उनपर दबाव बनाने के रास्ते पर चल रही है। इसलिए कश्मीर के हर गांव में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पंच-सरपंच तिरंगा फहराएंगे। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सैन्य बलों की तैनाती का विचार है।

PunjabKesari


बता दें कि कश्मीर में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर अलगाववादी संगठन बंद का ऐलान करते हैं और लोगों से काला दिवस मनाने की अपील करते हैं। घाटी में अब तक सिर्फ सरकारी इमारतों में वो भी कड़ी सुरक्षा में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता रहा है। जानकारों की मानें तो कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती इसी योजना को पूरा करने के लिए ही की गई है। अपने कश्मीर दौरे के वक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी इस विषय में पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसरों के साथ चर्चा की थी। कश्मीर के प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहरें इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी।

PunjabKesari

सरकार चाहती है कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरे कश्मीर में अधिक से अधिक पंचायतों में तिरंगा फहराया जाए। इससे आतंकियो-अलगाववादियों के न केवल हौंसले पस्त होंगे बल्कि जनता में राष्ट्रवाद की भावना का भी संचार होगा।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!