खास होगा केजरीवाल सरकार का बजट सत्र, कनॉट प्लेस की तरह पूरी राजधानी में लहराएंगे तिरंगे

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Mar, 2021 03:40 PM

tricolors will be flown all over the capital like connaught place

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। सत्र का समापन 16 मार्च को होगा। वहीं इस बार दिलली सरकार का बजट सत्र काफी खास...

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। सत्र का समापन 16 मार्च को होगा। वहीं इस बार दिलली सरकार का बजट सत्र काफी खास रहने वाला है। दरअसल सरकार बजट में घोषणा कर सकती है कि पूरी दिल्ली में कनॉट प्लेस की तरह लहराते हुए शानदार तिरंगे स्थापित किए जाएंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार अगले 75 हफ्ते तक राजधानी में देशभक्ति के महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। दरअसल 15 अगस्त, 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं। इसके चलते दिल्ली सरकार इसी साल से आजादी के जश्न को मनाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है।

 

सूत्रों के अनुसार सरकार 2021-22 के लिए अपना बजट पेश करेगी जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी की आपूर्ति समेत बुनियादी ढांचा पर जोर रहेगा। सूत्रों ने बताया कि नए कर लगाने की संभावना नहीं है। सरकार ने 2020-21 के लिए 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था जो 2019-20 के लिए पेश बजट से करीब 10 प्रतिशत अधिक था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!