बंगाल में हिंसा पर बोलीं निर्मला सीतारमण, वोटिंग के बाद TMC करा सकती है नरसंहार

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 May, 2019 03:12 PM

trinamool congress can make massacre after voting nirmala sitharaman

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल हिंसा से अछूता नहीं रहा। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमला हुआ तो वहीं टीएमसी कार्यकर्त्ताओं ने लोगों को वोट डालने से भी रोका।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल हिंसा से अछूता नहीं रहा। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमला हुआ तो वहीं टीएमसी कार्यकर्त्ताओं ने लोगों को वोट डालने से भी रोका। बंगाल में हुई इन हिंसाओं पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आपत्ति जताई है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज सातवें चरण के चुनाव में बंगाल में सिर्फ 9 सीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 6 सीटों में हिंसाजनक घटनाएं हो रही हैं। हमारे प्रत्याशियों के ऊपर हमला और खुलेआम टीएमसी के कार्यकर्त्ता वोटरों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं। 
PunjabKesari
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री जो पहले से इंच-इंच बदला लेने की बात करती हैं, हमें डर है कि पोलिंग खत्म होने के बाद वहां टीएमसी द्वारा नरसंहार शुरू न हो जाए, इसलिए हमारी मांग है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक केंद्रीय सुरक्षा बल वहां रहें। उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्त्ताओं को हार दिख रही है, इसलिए बौखलाहट में हिंसा की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी की हिंसा के खिलाफ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत करेगा। वहीं टीएमसी का आरोप है कि बंगाल में हिसा के पीछे भाजपा का हाथ है।

PunjabKesariPunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!