बंगाल में बोले योगी आदित्यनाथ, कहा - भाजपा के सत्ता में आने पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे होंगे जेल मे

Edited By Pardeep,Updated: 04 Apr, 2021 10:36 PM

trinamool congress goons will be in jail when bjp comes to power adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के एक महीने के अंदर ‘तृणमूल कांग्रेस के प्रश्रय वाले गुंडों को ढूंढ-ढूंढ कर'' सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने यहां दो मई (उस दिन मतगणना है)...

खानाकुलः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के एक महीने के अंदर ‘तृणमूल कांग्रेस के प्रश्रय वाले गुंडों को ढूंढ-ढूंढ कर' सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने यहां दो मई (उस दिन मतगणना है) का हवाला देते हुए कहा कि हुगली जिले के सुदर्शन प्रमाणिक समेत ‘जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई' उन्हें ‘‘28 दिनों के बाद'' इंसाफ मिलेगा। 

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस के गुंडे ध्यान से सुन लें। मतगणना के बाद हम तुम्हें सबक सिखायेंगे। चार साल पहले जब हमने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई, तब वहां भी ऐसी ही चीजें हुईं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमने लोगों पर अत्याचार करने वालों को जेल में डाला। बंगाल में भी हम उन्हें दंडित करेंगे जो सिंडिकेट राज का हिस्सा हैं और कट मनी मांगते हैं।'' उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जब ठोस कदम उठाए तो ‘कश्मीर में भी गुंडागर्दी थम गई।'' 

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी पर अपने दस साल के शासनकाल में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि बनर्जी ने बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और होली मनाने की राह में रूकावटें पैदा कीं, ये ऐसी चीज है जो उत्तर प्रदेश में कभी नहीं होती है। उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने लिए भाजपा को चुनिए कि आपको त्योहारों में भाग लेने से रोका नहीं जाए।'' आदित्यनाथ ने बाद में मुर्शिदाबाद जिले के जांगीपुर में एक अन्य रैली में दावा किया कि बंगाल में दो साल पहले ममता बनर्जी सरकार ने शुरू में दुर्गा पूजा नहीं होने दी तब उच्च न्यायालय को ‘हिंदू समुदाय के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए' दखल देना पड़ा। 

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यहां प्रशासन ने इस बार मार्गदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश में अपने समकक्षों से संपर्क किया कि कैसे जरूरी कदम उठाये जाएं। मैं तृणमूल कांग्रेस सरकार को बता देना चाहता हूं कि यदि चाह है तो आप हमेशा राह निकाल सकते हैं।'' हालांकि तूणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले दशक में राज्यभर में हमेशा ही आयोजकों को मदद की है और पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा समितियों को 50000 रूपए दिए गए। 

बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने हाल ही कहा था, ‘‘ यह भाजपा का दुष्प्रचार है। तथ्य है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने 2020 में दुर्गा पूजा नहीं होने दिया जबकि रामनवमी की अनुमति दी।'' आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि ‘‘जिस तरह बनर्जी यहां दुर्गा पूजा नहीं होने देती हैं, अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के खिलाफ हैं'' , उसी तरह उन्हें ‘जय श्री राम' का नारा लगाने से ‘‘चिढ़'' है। 

आदित्यनाथ ने कहा कि राममंदिर निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी बनाना जैसे निर्णय 2019 के अपने चुनावी वादों को भाजपा द्वारा पूरा करने के उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे राज्य में 1.30 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली दी गयी, हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन दिया गया और आयुष्मान भारत के तहत सभी को लाया गया। '' उन्होंने कहा, ‘‘ उसके विपरीत, बंगाल के लोगों को केंद्रीय परियोजनाओं के लाभों से वंचित किया गया, और किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 6000 रूपये नहीं मिले। पिछले 10 सालों में 1000 किसानों ने खुदकुशी की।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!