त्रिपुरा हाईकोर्ट  ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

Edited By shukdev,Updated: 18 May, 2019 07:30 PM

tripura high court issues notice to ec

त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय सीट पर दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग करने वाली रिट याचिका के संबंध में चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह रिट याचिका उच्चतम न्यायालय की सलाह पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी...

अगरतला: त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय सीट पर दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग करने वाली रिट याचिका के संबंध में चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह रिट याचिका उच्चतम न्यायालय की सलाह पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार शंकर प्रसाद दत्ता ने दायर की थी।

दत्ता ने 11 अप्रैल को पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय सीट पर हुए मतदान में बड़े पैमाने पर अनियमितता और धांधली का हवाला देते हुए इस मामले में अदालत से हस्तक्षेप की मांग की थी। माकपा नेता दत्ता ने इस मामले में दो दिन पहले ही उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।

दत्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरिंदम लोढ़ा ने चुनाव आयोग को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर इस मामले में 20 मई तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग की ओर से अदालत में पेश हुए शक्तिमॉय चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने याचिका पढ़ी नहीं है और आयोग जल्द ही रिट याचिका का जवाब देगा। अदालत ने आयोग के पक्षकार की मांग को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 21 मई को तय की है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!