साम्बा शहर के मुख्य चौक के पास शाम के समय एक ट्राले में भीषण आग लगने से ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
साम्बा : साम्बा शहर के मुख्य चौक के पास शाम के समय एक ट्राले में भीषण आग लगने से ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि सुखद बात यह रही कि ट्राले का चालक सुरिक्षत बाहर निकला आया, जिसकी पहचान कुलदीप सिंह निवासी अमृतसर के रूप में की गई। जानकारी अनुसार ट्राला कठुआ की तरफ से आ रहा था और जैसे ही मुख्य चौक से 100 मीटर की दूरी पर पहुंचा तो उसके आगे चल रहे एक सैन्य वाहन ने टर्न लिया और उसकी टक्कर सैन्य वाहन से हो गई, जिससे एक सैन्य वाहन की टंकी से तेल निकलने लगा और ट्राले को आग लग गई। हादसे के तुंरत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया था। इस दौरान राजमार्ग पर दोनों तरफ से गाडिय़ों का जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में सचारू कर दिया। साम्बा पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
बच्चे ने डाली इतनी खतरनाक यॉर्कर कि लोगों को आ गई इस तेज गेंदबाज की याद, वीडियो वायरल
NEXT STORY