PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप- हम अच्छे दोस्त, ईरान और 5जी समेत कई मुद्दों पर हुई बात

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Jun, 2019 10:03 AM

trump after meeting with modi says we are good friends

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यहां शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी ने सबसे पहले हाल में मिली चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता के लिए...

ओसाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यहां शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी ने सबसे पहले हाल में मिली चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता के लिए जनादेश देने वाले चुनावों के तुरंत बाद हमें बधाई देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच बातचीत में ईरान और रक्षा समेत अन्य मसलों पर भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ दीर्घकालिक संबंधों के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कह कि हम सेना सहित कई मामलों पर एक साथ काम करेंगे, आज हम व्यापार पर चर्चा करेंगे।''
PunjabKesari
उन्होंने इस तथ्य पर जोर देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका को एक लंबा रास्ता तय करना है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों और करीब आये तथा मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा,‘‘भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी इतने करीब नहीं रहे हैं। मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं।'' संसदीय चुनावों में भारी जीत के लिए मोदी को बधाई देते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी इसके लायक हैं। आपने लोगों को एकजुट करने में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे के साथ लड़ रहे थे और अब वे साथ हो गए। यह आपको और आपकी क्षमताओं के लिए एक शानदार पुरस्कार है। मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमने सफल वार्ता की, और बहुत जल्द हम व्यापार लेन-देन की घोषणा करने जा रहे हैं।''
PunjabKesari
 

ईरान समेत कई मुद्दों पर हुई बात
अमेरिका-भारत द्विपक्षीय वार्ता के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि मोदी-ट्रंप के बीच S-400 पर चर्चा नहीं हुई। दोनों के बीच ईरान को लेकर बात हुई क्योंकि इस समय जैसी अस्थिरता चल रही है उससे हम भी कई तरह से प्रभावित हो रहे हैं। सिर्फ ऊर्जा जरूरतों के मामले में नहीं बल्कि खाड़ी में बड़े पैमाने पर प्रवासी भारतीय रहते हैं। ऐसे में ईरान पर बातचीत हमारी प्राथमिकता थी। 

JAI के बीच त्रिपक्षीय वार्ता
पीएम मोदी ने शुक्रवार को यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठकर कर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंच और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार पर गहन चर्चा की। ओसाका में जी-20 सम्मेलन शुरू होने से पहले तीनों नेताओं के बीच यह बातचीत हुई। जापान-अमेरिका-भारत (जय) त्रिपक्षीय समूह के बीच यह दूसरी बैठक है। त्रिपक्षीय बैठक के दौरान मोदी ने समूह में ‘‘भारत की महत्ता'' पर जोर दिया। मोदी ने ‘जय' में भारत की महत्ता को रेखांकित किया।'' मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ आज ‘जय' त्रिपक्षीय बैठक फलदायी रही। हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंच और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार पर गहन चर्चा की। आभारी हूं कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विचार साझा किए।''मोदी के 28 और 29 जून को चलने वाले इस जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं से भी मिले। मोदी छठी बार जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!