पुस्तक का दावा: भारत के लिए दोधारी तलवार हो सकते हैं ट्रंप

Edited By shukdev,Updated: 28 Jul, 2019 06:12 PM

trump more of risk factor for ind than he may appear

एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी एक नई पुस्तक में दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए ‘दोधारी तलवार'' हो सकते है। वरिष्ठ पत्रकार एलन फ्राइडमैन की पुस्तक ‘डेमोक्रेसी इन पेरिल: डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका'' में दावा किया गया है कि ट्रंप...

नई दिल्ली: एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी एक नई पुस्तक में दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए ‘दोधारी तलवार' हो सकते है। वरिष्ठ पत्रकार एलन फ्राइडमैन की पुस्तक ‘डेमोक्रेसी इन पेरिल: डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका' में दावा किया गया है कि ट्रंप भारत के लिए उससे कही अधिक जोखिमभरे है जितने वह दिखाई देते हैं क्योंकि उनके (ट्रंप) व्यापार युद्धों और बहुपक्षीय संस्थानों तथा संधियों से अमेरिका के अलग होने से भारत के हितों की पूर्ति होने की संभावना नहीं है। 

PunjabKesari
इन संस्थानों और संधियों ने दशकों से वैश्विक व्यवस्था बनाए रखा है। फ्राइडमैन ने पुस्तक में यह भी कहा कि भारत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ‘दोधारी तलवार' हो सकते हैं। उन्होंने लिखा, ‘एक तरफ, वह मेरे दुश्मन के दुश्मन बने हुए हैं, लेकिन दूसरी तरफ, वह खतरनाक और अप्रत्याशित निर्णय लेने वाले नजर आते हैं।'

PunjabKesari
लेखक ने यह भी दावा किया, ‘राजनीति, शासन और राष्ट्रवाद के प्रति दृष्टिकोण जैसे मुद्दों के संबंध में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों में काफी समानता है।' ओम बुक्स इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित पुस्तक में उन्होंने लिखा, ‘कई मायनों में ट्रम्प ने दुनिया को उलट दिया है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!