मोदी की सभा में ट्रंप का शामिल होना सामान्य घटना नहीं:नड्डा

Edited By shukdev,Updated: 04 Oct, 2019 06:05 PM

trump s participation in modi s meeting is not a common occurrence nadda

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह (मोदी) दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में एक...

हजारीबाग(झारखंड): भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह (मोदी) दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में एक हैं। नड्डा ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी की जबर्दस्त नेतृत्व क्षमता का लोहा अब पूरी दुनिया मानती है और पिछले पांच वर्षों में वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओें में शुमार हो गए हैं।' 

नड्डा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की सभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ शिरकत की, बल्कि वहां उपस्थित भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ह्यूस्टन की सभा में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए, तब पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति भी मोदी के विकासपरक कार्यक्रमों का अनुसरण करते हैं।' नड्डा ने भाजपा के बूथ शक्ति केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक नीति अपना कर भारत 2025 तक पांच खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। 

जम्मू कश्मीर की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि वहां से अनुच्छेद 370 हटा देने से अब राज्य की जनता को वह सभी अधिकार और सुविधाएं निर्बाध मिल सकेंगी जो देश के अन्य हिस्सों में लोगों को मिलती हैं। नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से पूरे देश में सिर्फ ढाई माह में लगभग छह करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा है। अब पार्टी की सदस्य संख्या 17 करोड़़ तक पहुंच गई है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में कम से कम 65 विधानसभा सीटें जीतने के लिए काम करने का भी आग्रह किया। नड्डा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं अन्य नेता भी मौजूद थे। इससे पूर्व नड्डा ने रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका सिद्ध देवी पीठ में पूजा अर्चना भी की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!