ट्रंप का दिल मांगे मोर, बोले- अहमदाबाद में 1 करोड़ लोग करेंगे मेरा स्वागत

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Feb, 2020 12:08 PM

trump said 1 crore people will welcome me in ahmedabad

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं भारत में अपने स्वागत को लेकर भी ट्रंप खासे उत्साहित हैं। ट्रंप चाहते हैं कि उनके स्वागत में लोगों की भीड़ ही भीड़ हो। हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि एयरपोर्ट से मोटेरा...

नेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं भारत में अपने स्वागत को लेकर भी ट्रंप खासे उत्साहित हैं। ट्रंप चाहते हैं कि उनके स्वागत में लोगों की भीड़ ही भीड़ हो। हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम के बीच उनके वेलकम में 70 लाख लोग खड़े होंगे लेकिन अब उनका कहना है कि 1 करोड़ लोग उनका स्वागत करेंगे। ट्रंप ने कहा कि मोटेरा स्टेडियम जाते वक्त 10 मिलियन (1 करोड़) लोग हमारा स्वागत करेंगे।

 

इससे पहले गुरुवार को अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि हमारा मानना है कि रोड शो के दौरान गणमान्य लोगों के स्वागत में 1 से 2 लाख लोग शामिल होंगे। अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यक्रम में एकत्र होने वाले लोगों की जिस संख्या का दावा किया है, उससे यह आंकड़ा बहुत कम है।

 

ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग शामिल होंगे। यह बहुत उत्साहजनक होगा। मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग इसका लुत्फ उठाएंगे। बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्मान में स्थानीय मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अनुसार ट्रंप और मोदी पहले साबरमती आश्रम जाएंगे और फिर मोटेरा स्थित स्टेडियम पहुंचेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!