टैरिफ नहीं भारत की इस बात से चिढ़ते है ट्रंप, असल वजह आई सामने

Edited By Tanuja,Updated: 29 Jun, 2019 05:39 PM

trump says india is tariff king hike unacceptable

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के ओसाका में G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात से पहले एक ट्वीट करके भारत पर अधिक टैरिफ वसूलने का आरोप लगाया...

लॉस एंजलिसः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के ओसाका में G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात से पहले एक ट्वीट करके भारत पर अधिक टैरिफ वसूलने का आरोप लगाया । अमेरिकी राष्ट्रपति पहले भी भारत को 'टैरिफ किंग' कहकर बदनाम कर चुके हैं। । इकॉनामिक टाइम्स की खबर के मुताबिक असल में ट्रंप टैरिफ की बजाय कुछ दूसरी वजहों से भारत से चिढ़े हुए हैं। अमेरिका का भारत में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। यह अमेरिका में भारतीय निर्यात के मुकाबले अधिक गति से बढ़ा है।

PunjabKesari

पिछले 2 साल (2017-18 और 2018-19) में अमेरिका का भारत में निर्यात 33.5% बढ़ा, जबकि भारतीय निर्यात में 9.4 फीसदी की ही तेजी आई। मौजूदा टैरिफ वॉर की शुरुआत अमेरिका ने की । इसने भारतीय एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क बढ़ाने के बाद जीएसपी का दर्जा खत्म कर दिया। इसके बाद भारत 28 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने को मजबूर हुआ।

PunjabKesari

दरअसल ट्रंप की नाखुशी टैरिफ से ज्यादा इस बात को लेकर है कि भारत अमेरिका से जितना सामान खरीदता है उससे अधिक उसे बेचता है. 2018 में दोनों देशों के बीच 142.1 अरब डॉलर का कारोबार हुआ, जिसमें भारत का सरप्लस 24.2 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा, फरवरी में विदेशी निवेशकों के लिए नए ई-कॉमर्स नियमों और भारत में डेटा स्टोर करने की अनिवार्यता को लेकर भी ट्रंप की बेचैनी बढ़ी है, क्योंकि इन नियमों से भारत में मुनाफा कमा रहीं अमेरिकी कंपनियों की चुनौती बढ़ी है।
PunjabKesari

बता दें कि भारत वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में तय आयात शुल्क से भी बेहद कम वसूल कर रहा है।WTO में तय दर 40 फीसदी से अधिक है, लेकिन इंडस्ट्रियल गुड्स पर औसत आयात शुल्क 10.2 फीसदी ही लगाया जा रहा है, जबकि व्यापार भारित (वेटेड) शुल्क 5.6 फीसदी है। भारत कुछ वस्तुओं के आयात पर अधिक शुल्क (जैसे शराब पर 150% और ऑटो मोबाइल्स पर 75%) वसूल करता है, लेकिन कई अन्य देश इससे कहीं अधिक टैरिफ लगाते हैं। मसलन- जापान 736%, साउथ कोरिया 807% और अमेरिका 300% टैक्स लगाता है, जोकि भारत के 150% से बहुत अधिक है।

भारत के औसत आयात शुल्क की तुलना यदि दूसरे विकासशील देशों के साथ करें तो यह लगभग बराबर ही है। भारत औसतन 13.8 फीसदी टैक्स वसूल करता है तो अर्जेंटीना और साउथ कोरिया 13.7 और ब्राजील 13.4 फीसदी औसत आयात शुल्क लगा रहा है। भारत यदि कुछ सामानों पर अधिक टैक्स वसूल कर रहा है तो अमेरिका भी कई भारतीय उत्पादों के आयात पर अधिक शुल्क लगाता है। भारत शराब पर 150%, मोटरसाइकिल पर 50% और नेटवर्क राउटर्स, सेलफोन पार्ट्स पर 20 फीसदी आयात शुल्क लेता है तो अमेरिका भारतीय तंबाकू उत्पादों पर 350 फीसदी शुल्क लेता है। इसके अलावा मूंगफली पर 164% और फुटवियर पर 48 फीसदी टैक्स लेता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!