PM मोदी की अंग्रेजी पर फिदा हुए ट्रंप, बोले-वह अच्‍छी इंग्‍ल‍ि‍श बोलते हैं, लेकिन...(Video)

Edited By shukdev,Updated: 26 Aug, 2019 06:31 PM

trump stuck on pm modi s english said  he speaks good english

फ्रांस के बेरियेत्‍ज में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई।  बैठक के दौरान जब मोदी और ट्रंप मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब ट्रंप ने पीएम मोदी ...

बियारित्ज: फ्रांस के बेरियेत्‍ज में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। 
बैठक के दौरान जब मोदी और ट्रंप मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब ट्रंप ने पीएम मोदी से मजाक किया। ट्रंप ने कहा, "वह (पीएम मोदी) वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, वह सिर्फ बात नहीं करना चाहते हैं।"
PunjabKesari
ट्रंप के इतना कहते ही पीएम मोदी और वहां मौजूद सभी लाेग हंस पड़े। खुद ट्रंप और मोदी ने एक अलग अंदाज में हाथ मिलाया। मोदी ने बकायदा ट्रंप का हाथ अपने हाथ में लेकर जोर से ठहाका लगाया। ट्रंप भी हंसे बिना नहीं रह सके। दोनों का ये फोटो मोमेंट ऑफ द डे बन गया। 

#WATCH France: US President Donald Trump jokes with Prime Minister Narendra Modi during the bilateral meeting on the sidelines of #G7Summit. Trump says, "He (PM Modi) actually speaks very good English, he just doesn't want to talk" pic.twitter.com/ee66jWb1GQ

— ANI (@ANI) August 26, 2019


मोदी ने ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘ भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और हम दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं। मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान जो 1947 से पहले एक ही थे , मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैंं।' 

PunjabKesari
कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके ट्रंप ने मोदी की बात से सहमति जताते हुए कहा कि भारत तथा पाकिस्तान अपने मुद्दे खुद सुलझा लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के चुनाव जीतने के समय उन्होंने टेलीफोन पर उनसे कहा था कि पाकिस्तान को और भारत दोनों को गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से लड़ना है। दोनों देश मिलकर गरीबी और असुविधाओं के खिलाफ लड़े दोनों के आवाम की भलाई के लिए मिलकर काम करें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!