पंचायत का तुगलकी फरमान और काट दीं बुजुर्ग के हाथ की सारी उंगलियां

Edited By Yaspal,Updated: 11 Oct, 2018 07:51 PM

tugal decree of panchayat and all fingers of the hand

समाज में अभी भी रुढ़िवादी सोच जिंदा है, देश के अलग-अलग प्रदेशों में आज भी पंचायती राज कायम है। गुरुवार को पंचायत का मामला सामने आया है, पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले से पंचायत का तुगलकी फरमान भारी पड़ गया। पंचायत ने पहले उस बुजुर्ग को ''राक्षस'' करार...

नेशनल डेस्कः समाज में अभी भी रुढ़िवादी सोच जिंदा है, देश के अलग-अलग प्रदेशों में आज भी पंचायती राज कायम है। गुरुवार को पंचायत का मामला सामने आया है, पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले से पंचायत का तुगलकी फरमान भारी पड़ गया। पंचायत ने पहले उस बुजुर्ग को 'राक्षस' करार दिया और फिर उसके दोनों हाथों की सारी उंगलियां काटने का बेहद खौफनाक फरमान सुना डाला, जिसे अमल में लाते हुए उस बुजुर्ग की सारी उंगलियां काट दी गईं।

दिल दहला देने वाली यह घटना बीरभूमि के शांति निकेतन इलाके की है, जहां फंदी नामक एक बुजुर्ग के मामले में पंचायत बुलाई गई। 74 साल के आरोपी बुजुर्ग को भी तलब किया गया। आरोप था कि वो बुजुर्ग तंत्र-मंत्र और ऐसे ही क्रिया-कर्म करता था। मामले की सुनवाई के बाद तानाशाही दिखाते हुए पंचायत ने राक्षस करार दे दिया।

दबाव में बेटे ने भी दिया साथ
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ और पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए पंचायत ने बुजुर्ग के हाथ की सारी उंगलियां काटने का फरमान सुना दिया। फिर क्या था, पंचायत के दबाव में आकर लोगों ने उस बुजुर्ग की सारी उंगलियां तेजधार हथियार से काट दी। इस दौरान वो बुजुर्ग व्यक्ति रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोगों के दिल नहीं पसीजे। हैरानी की बात ये है कि इस घिनौनी वारदात में पीड़ित का बेटा भी शामिल था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इलाके के कुछ लोगों का आरोप है कि फंदी 'राक्षस' था, वो तंत्र-मंत्र करता था। उसकी वजह से कई लोग बीमार हो गए थे। इसी वजह से यह मामला पंचायत में ले जाया गया। जिले के एसपी कुणाल अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में पंचायत ने पीड़ित के बेटे पर भी अपने पिता की उंगलियां काटने का दबाव बनाया और उसे ऐसा करना पड़ा। इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!