किसी को पढ़नी पढ़ी पति के मौत की खबर तो कोई नहीं रख पाया खुद पर काबू

Edited By ,Updated: 11 Apr, 2017 03:03 PM

tv anchor live reporting pakistan syria

टीवी एंकर का काम देखने में जितना अच्छा लगता है अंदर से ऊतना ही कठिन होता है। जरूरी होता है कि एंकर के अंदर के भाव, विचार उसके चेहरे से जाहिर ना हों।

 नई दिल्ली: टीवी एंकर का काम देखने में जितना अच्छा लगता है अंदर से ऊतना ही कठिन होता है। जरूरी होता है कि एंकर के अंदर के भाव, विचार उसके चेहरे से जाहिर ना हों। कुछ एंकर ऐसी होती हैं जो खबरे पढने के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रख पाती हैं। वहीं कुछ एंकर ऐसी भी हैं जो लाईव रिर्पोटिंग के दौरान रो भी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एंकर के बारे में बताने जा रहे हैं। 


PunjabKesari
एंकर ने पढी पति की मौत की खबर
छत्तीसगढ़ के एक प्राईवेट चैनल आईबीसी-24 में काम करने वाली न्यूज एंकर सुप्रीत कौर को लाइव एंकरिंग करते हुए एक हादसे में अपने ही पति की मौत की ख़बर पढ़ी। हालांकि हादसे में मरने वाले शख्स सुप्रीत के पति ही हैं, इस बात की पुख्ता जानकारी उन्हें बाद में मिली। सोशल मीडिया पर सुप्रीत के इस जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं।

PunjabKesari
फूट-फूटकर रो पड़ी ये एंकर
पाकिस्तान में एक लाइव टीवी प्रोग्राम पेश कर रही एंकर को साबरी की मौत की खबर दी गई कि कव्वाल अमजद साबरी की हत्या कर दी गई है, पहले तो उसने इस खबर को मानने से ही इंकार कर दिया लेकिन खबर की सच्चाई जानने के बाद भी वो यही कहती रही कि इसका सवाल ही नहीं उठता और ये कहते-कहते भागकर स्टूडियो के पीछे की ओर चली गई। एंकर के पास मौजूद माइक में उसके जोर-जोर से रोने की आवाजें साफ सुनाईं दे रही थीं।

PunjabKesari
हवाई हमले में घायल बच्चे की रिपोर्ट देते रो पड़ी टीवी एंकर
उत्तरी सीरिया के अलेप्पो में हुए हवाई हमले में घायल 5 साल के बच्चे की स्टोरी सीएनएन की एंकर केट बोल्डुआन पेश कर रही थी। उस दौरान टेलीविजन स्क्रीन पर उस मासूम बच्चे को देखकर उस एंकर को अपनी आंखों में आंसू रोकने के लिए संघर्ष करने पड़े और उसका गला रूंध गया। सीएनएन के फेसबुक पेज पर अपलोड किए जाने के बाद टेलीविजन एंकर के भावुकपन का यह वीडियो वायरल हो चुका है और सिर्फ चौबीस घंटे के भीतर ही एक करोड़ बीस लाख बार से भी ज्यादा देखा जा चुका है। 

PunjabKesari
बुलेटिन पढ़ते वक्त रोती रही पाकिस्तानी टीवी एंकर
पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की एंकर सनम बलोच बुलेटिन पढऩे के दौरान इतनी इतनी भावुक हो गईं कि वह रोने लगी। वह लगातार सुबकती रही और रोती रही।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!