Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Jan, 2023 08:41 AM

टेलीविजन चैनलों पर अब अन्य कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा के कार्यक्रम भी दिखाने होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंधी एडवाइजरी जारी की है।
नेशनल डेस्क: टेलीविजन चैनलों पर अब अन्य कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा के कार्यक्रम भी दिखाने होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंधी एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 1 मार्च 2023 से लागू होगी। इस एडवाइजरी में एक ई-पोर्टल बनाने की बात भी कही गई है जहां राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों का वीडियो सांझा किया जा सके।
मंत्रालय के मुताबिक उसने कई ब्रॉडकास्टर्स और चैनलों की एसोसिएशनों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। मंत्रालय के अनुसार कार्यक्रम की अवधि 30 मिनट (आधा घंटा) की होना आवश्यक रखा गया है।