असम विधानसभा चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Mar, 2021 10:46 PM

two bjp mlas resign from party after not getting tickets

उन्होंने आरोप लगाया है कि भगवा दल के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ साजिशें रची हैं। इससे पहले भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

नेशनल डेस्क: असम में विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज़ भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इन दो विधायकों में विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल और शिलादित्य देव शामिल हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि भगवा दल के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ साजिशें रची हैं। इससे पहले भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है कि असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहला चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का मतदान दो अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा है। दो मई को मतों की गणना होगी। चुनावों में कोई हिंसा या उपद्रवी माहौल खराब न करें इसके लिए केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों की 40 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!