कतर ने गुरु ग्रंथ साहिब के दो जब्त ‘सरूप' भारतीय दूतावास को सौंपे : विदेश मंत्रालय

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Aug, 2024 11:38 PM

two confiscated  saroop  of guru granth sahib handed over to indian embassy

कतर के अधिकारियों ने बुधवार को दोहा स्थित भारतीय दूतावास को गुरु ग्रंथ साहिब के दो सरूप सौंप दिए, जो एक भारतीय नागरिक से जब्त किए गए थे। यह मामला बिना मंजूरी के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने से जुड़ा है। ‘सरूप' पवित्र ग्रंथ की एक भौतिक प्रति है, जिसका...

नेशनल डेस्क : कतर के अधिकारियों ने बुधवार को दोहा स्थित भारतीय दूतावास को गुरु ग्रंथ साहिब के दो सरूप सौंप दिए, जो एक भारतीय नागरिक से जब्त किए गए थे। यह मामला बिना मंजूरी के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने से जुड़ा है। ‘सरूप' पवित्र ग्रंथ की एक भौतिक प्रति है, जिसका विश्व भर में सिख समुदाय द्वारा सम्मान किया जाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 23 अगस्त को कहा था कि भारत ने गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां जब्त किए जाने का मामला कतर के समक्ष उठाया है और इस मामले को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, “कतर प्राधिकारियों ने आज दोहा स्थित हमारे दूतावास को श्री गुरु ग्रंथ साहिब (दो सरूप) सौंप दिए हैं, जो बिना मंजूरी के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने से संबंधित एक मामले में एक भारतीय नागरिक से लिए गए थे। हम इसके लिए कतर सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।” इसमें कहा गया है, “हम कतर या अन्य देशों में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे सभी मामलों में स्थानीय कानूनों और नियमों का ईमानदारी से पालन करें।” 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!